2 यहोवा कहता है,
‘“मोआब के बार-बार बगावत करने+ की वजह से मैं सज़ा देने से पीछे नहीं हटूँगा,
क्योंकि उसने चूने के लिए एदोम के राजा की हड्डियाँ जला दीं।
2 इसलिए मैं मोआब पर आग भेजूँगा,
जो करियोत की किलेबंद मीनारों को भस्म कर देगी,+
जब चारों तरफ शोरगुल होगा, युद्ध की ललकार और नरसिंगे की आवाज़ सुनायी देगी,
तब मोआब मर जाएगा।+