3 उसने वे ऊँची जगह फिर से बनवा दीं जो उसके पिता हिजकियाह ने ढा दी थीं।+ उसने बाल देवताओं के लिए वेदियाँ खड़ी करवायीं और पूजा-लाठें* बनवायीं। वह आकाश की सारी सेना के आगे दंडवत करता था और उसकी पूजा करता था।+
13 यरूशलेम के घर और यहूदा के राजाओं के महल इस तोपेत की तरह अशुद्ध हो जाएँगे।+ हाँ, वे सभी घर अशुद्ध हो जाएँगे जिनकी छतों पर वे आकाश की सारी सेनाओं के लिए बलिदान चढ़ाते+ और दूसरे देवताओं के लिए अर्घ चढ़ाते थे।’”+