भजन 37:34 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 34 यहोवा पर आशा रख और उसकी राह पर चल,वह तुझे ऊँचा उठाकर धरती का वारिस बना देगा। जब दुष्टों का नाश किया जाएगा,+ तब तू देखेगा।+ भजन 130:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 7 इसराएल यहोवा का इंतज़ार करे,क्योंकि यहोवा वफादार है, सदा प्यार करता है+और वह छुड़ाने की महाशक्ति रखता है। यशायाह 30:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 18 मगर यहोवा इंतज़ार* कर रहा है कि कब तुम पर रहम करे,+वह दया करने के लिए ज़रूर कदम उठाएगा,+क्योंकि यहोवा न्याय का परमेश्वर है।+ सुखी हैं वे जो उस पर उम्मीद लगाए रहते हैं।*+
34 यहोवा पर आशा रख और उसकी राह पर चल,वह तुझे ऊँचा उठाकर धरती का वारिस बना देगा। जब दुष्टों का नाश किया जाएगा,+ तब तू देखेगा।+
7 इसराएल यहोवा का इंतज़ार करे,क्योंकि यहोवा वफादार है, सदा प्यार करता है+और वह छुड़ाने की महाशक्ति रखता है।
18 मगर यहोवा इंतज़ार* कर रहा है कि कब तुम पर रहम करे,+वह दया करने के लिए ज़रूर कदम उठाएगा,+क्योंकि यहोवा न्याय का परमेश्वर है।+ सुखी हैं वे जो उस पर उम्मीद लगाए रहते हैं।*+