भजन 137:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 7 हे यहोवा, याद करकि जब यरूशलेम गिरा तो एदोमियों ने कहा था, “ढा दो इसे! इसकी बुनियाद तक ढा दो!”+ यशायाह 47:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 6 मैं अपने लोगों पर भड़क उठा था,+मैंने अपनी विरासत को दूषित होने दिया+और उन्हें तेरे हाथ कर दिया।+ लेकिन तूने उन पर कोई दया नहीं की,+तूने बुज़ुर्गों पर भी भारी जुआ लाद दिया।+ यिर्मयाह 51:35 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 35 सिय्योन का निवासी कहता है, ‘मुझ पर और मेरे शरीर पर जो ज़ुल्म किया गया है वही बैबिलोन के साथ हो!’+ यरूशलेम नगरी कहती है, ‘मेरे खून का दोष कसदिया के निवासियों के सिर पड़े!’”
6 मैं अपने लोगों पर भड़क उठा था,+मैंने अपनी विरासत को दूषित होने दिया+और उन्हें तेरे हाथ कर दिया।+ लेकिन तूने उन पर कोई दया नहीं की,+तूने बुज़ुर्गों पर भी भारी जुआ लाद दिया।+
35 सिय्योन का निवासी कहता है, ‘मुझ पर और मेरे शरीर पर जो ज़ुल्म किया गया है वही बैबिलोन के साथ हो!’+ यरूशलेम नगरी कहती है, ‘मेरे खून का दोष कसदिया के निवासियों के सिर पड़े!’”