54 यहोवा कहता है,
“हे बाँझ औरत, तू जिसने किसी को जन्म नहीं दिया,+ जयजयकार कर!
तू जिसे बच्चा जनने की पीड़ा नहीं हुई,+ मगन हो और खुशी के मारे चिल्ला!+
क्योंकि छोड़ी हुई औरत के लड़के,
उस औरत के लड़कों से ज़्यादा हैं, जिसका पति उसके साथ है।+
2 अपने तंबू को बड़ा कर,+
अपने आलीशान डेरे का कपड़ा फैला।
कोई कसर मत छोड़, तंबू की रस्सियों को लंबा कर
और उसकी खूँटियों को मज़बूत कर,+