यशायाह 53:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 8 ज़ुल्म और अन्याय से उसकी जान ले ली गयी।* मगर क्या किसी ने यह जानना चाहा कि वह कौन है, कहाँ से आया है?* उसे दुनिया* से मिटा दिया गया,+मेरे लोगों के अपराधों के लिए उसे मार डाला गया।*+ दानियेल 9:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 26 फिर 62 हफ्तों के बीतने पर मसीहा काट डाला जाएगा*+ और उसके पास कुछ नहीं बचेगा।+ और आनेवाले प्रधान की सेना नगरी और पवित्र जगह को नाश कर देगी।+ उसका अंत बाढ़ से होगा। और अंत तक युद्ध चलता रहेगा। और उसके लिए नाश तय किया गया है।+ प्रेषितों 3:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 18 मगर इस तरह परमेश्वर ने वे बातें पूरी कीं, जो उसने सारे भविष्यवक्ताओं से बहुत पहले कहलवायी थीं कि उसका मसीह दुख उठाएगा।+
8 ज़ुल्म और अन्याय से उसकी जान ले ली गयी।* मगर क्या किसी ने यह जानना चाहा कि वह कौन है, कहाँ से आया है?* उसे दुनिया* से मिटा दिया गया,+मेरे लोगों के अपराधों के लिए उसे मार डाला गया।*+
26 फिर 62 हफ्तों के बीतने पर मसीहा काट डाला जाएगा*+ और उसके पास कुछ नहीं बचेगा।+ और आनेवाले प्रधान की सेना नगरी और पवित्र जगह को नाश कर देगी।+ उसका अंत बाढ़ से होगा। और अंत तक युद्ध चलता रहेगा। और उसके लिए नाश तय किया गया है।+
18 मगर इस तरह परमेश्वर ने वे बातें पूरी कीं, जो उसने सारे भविष्यवक्ताओं से बहुत पहले कहलवायी थीं कि उसका मसीह दुख उठाएगा।+