व्यवस्थाविवरण 32:9, 10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 9 यहोवा के लोग उसकी अपनी जागीर हैं,+याकूब उसकी विरासत है।+ 10 उसने याकूब को एक वीरान देश में पाया,+एक सुनसान रेगिस्तान में, जहाँ हुआँ-हुआँ करते जानवरों की आवाज़ें गूँजती थीं।+ वह उसके इर्द-गिर्द घूमकर उसकी हिफाज़त करता रहा, उसकी देखभाल करता रहा,+अपनी आँख की पुतली की तरह उसने उसकी रक्षा की।+ भजन 105:14, 15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 14 उसने किसी इंसान को उन्हें सताने नहीं दिया,+इसके बजाय, उनकी खातिर राजाओं को फटकारा,+15 उनसे कहा, “मेरे अभिषिक्त जनों को हाथ मत लगाना,मेरे भविष्यवक्ताओं के साथ कुछ बुरा न करना।”+ 2 थिस्सलुनीकियों 1:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 6 वाकई परमेश्वर की नज़र में यह सही है कि जो तुम पर संकट ले आते हैं, बदले में वह उन पर संकट ले आए।+
9 यहोवा के लोग उसकी अपनी जागीर हैं,+याकूब उसकी विरासत है।+ 10 उसने याकूब को एक वीरान देश में पाया,+एक सुनसान रेगिस्तान में, जहाँ हुआँ-हुआँ करते जानवरों की आवाज़ें गूँजती थीं।+ वह उसके इर्द-गिर्द घूमकर उसकी हिफाज़त करता रहा, उसकी देखभाल करता रहा,+अपनी आँख की पुतली की तरह उसने उसकी रक्षा की।+
14 उसने किसी इंसान को उन्हें सताने नहीं दिया,+इसके बजाय, उनकी खातिर राजाओं को फटकारा,+15 उनसे कहा, “मेरे अभिषिक्त जनों को हाथ मत लगाना,मेरे भविष्यवक्ताओं के साथ कुछ बुरा न करना।”+