-
2 इतिहास 36:15, 16पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
15 उनके पुरखों का परमेश्वर यहोवा अपने दूत भेजकर उन्हें खबरदार करता रहा, बार-बार आगाह करता रहा क्योंकि उसके दिल में अपने लोगों और निवास के लिए करुणा थी। 16 मगर वे सच्चे परमेश्वर के दूतों का मज़ाक उड़ाते रहे,+ उसकी बातों को तुच्छ समझा+ और उसके भविष्यवक्ताओं की खिल्ली उड़ाते रहे।+ ऐसा वे तब तक करते रहे जब तक कि यहोवा का क्रोध अपने लोगों पर भड़क न उठा+ और उनके चंगे होने की कोई गुंजाइश नहीं बची।
-
-
यिर्मयाह 11:7, 8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
7 क्योंकि जिस दिन मैंने तुम्हारे पुरखों को मिस्र से निकाला था उस दिन मैंने उन्हें समझाकर कहा, “तुम मेरी आज्ञा मानना,” ठीक जैसे आज मैं तुम्हें समझा रहा हूँ। मैंने उन्हें बार-बार समझाया,*+ 8 मगर उन्होंने मेरी नहीं सुनी, मेरी तरफ कान नहीं लगाया। इसके बजाय, हर कोई ढीठ होकर अपने दुष्ट मन की सुनता रहा।+ इसलिए मैंने उन्हें करार में लिखी सज़ा दी, क्योंकि मैंने उन्हें जो आज्ञा दी थी उसे उन्होंने नहीं माना।’”
-