-
मरकुस 15:29-32पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
29 जो लोग वहाँ से गुज़र रहे थे वे सिर हिला-हिलाकर उसकी बेइज़्ज़ती करने लगे,+ “अरे ओ मंदिर को ढानेवाले, उसे तीन दिन के अंदर बनानेवाले!+ 30 यातना के काठ से नीचे उतरकर खुद को बचा ले।” 31 इसी तरह, प्रधान याजक भी शास्त्रियों के साथ मिलकर यह कहते हुए आपस में उसका मज़ाक उड़ा रहे थे, “इसने दूसरों को तो बचाया, मगर खुद को नहीं बचा सकता!+ 32 ज़रा इसराएल का राजा मसीह अब यातना के काठ से नीचे तो उतरे ताकि हम देखें और यकीन करें।”+ यहाँ तक कि जो आदमी उसके दोनों तरफ काठ पर थे, वे भी उसे बुरा-भला कह रहे थे।+
-