भजन 22:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 22 हे मेरे परमेश्वर, मेरे परमेश्वर, तूने मुझे क्यों छोड़ दिया?+ तू क्यों मुझे बचाने नहीं आता? क्यों मेरी दर्द-भरी पुकार नहीं सुनता?+ यशायाह 53:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 10 यह यहोवा की मरज़ी थी* कि वह कुचला जाए,तभी उसने उसे दुख झेलने दिया। हे परमेश्वर, अगर तू उसकी जान दोष-बलि के तौर पर दे,+तो वह अपने वंश* को देखेगा और बहुत दिनों तक जीएगा।+ उसी से यहोवा की मरज़ी* पूरी होगी।+ मरकुस 15:34 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 34 नौवें घंटे में यीशु ने ज़ोर से पुकारा, “एली, एली, लामा शबकतानी?” जिसका मतलब है, “मेरे परमेश्वर, मेरे परमेश्वर, तूने मुझे क्यों छोड़ दिया?”+
22 हे मेरे परमेश्वर, मेरे परमेश्वर, तूने मुझे क्यों छोड़ दिया?+ तू क्यों मुझे बचाने नहीं आता? क्यों मेरी दर्द-भरी पुकार नहीं सुनता?+
10 यह यहोवा की मरज़ी थी* कि वह कुचला जाए,तभी उसने उसे दुख झेलने दिया। हे परमेश्वर, अगर तू उसकी जान दोष-बलि के तौर पर दे,+तो वह अपने वंश* को देखेगा और बहुत दिनों तक जीएगा।+ उसी से यहोवा की मरज़ी* पूरी होगी।+
34 नौवें घंटे में यीशु ने ज़ोर से पुकारा, “एली, एली, लामा शबकतानी?” जिसका मतलब है, “मेरे परमेश्वर, मेरे परमेश्वर, तूने मुझे क्यों छोड़ दिया?”+