2 यहोवा की मंज़ूरी पाने के साल का प्रचार करूँ,
हमारे परमेश्वर के बदला लेने के दिन+ के बारे में बताऊँ,
शोक मनानेवाले सभी लोगों को दिलासा दूँ,+
3 सिय्योन पर मातम मनानेवालों को
राख के बजाय सुंदर पगड़ी दूँ,
मातम के बजाय उन पर हर्ष का तेल मलूँ
और निराश मन के बजाय उन्हें तारीफ का कपड़ा पहनाऊँ।
वे नेकी के बड़े-बड़े पेड़ कहलाएँगे,
यहोवा के लगाए पेड़ ताकि उसकी महिमा हो सके।+