1 तीमुथियुस 6:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 11 मगर हे परमेश्वर के सेवक, तू इन बातों से दूर भाग। इसके बजाय नेकी, परमेश्वर की भक्ति, विश्वास, प्यार, धीरज और कोमलता का गुण पैदा करने में लगा रह।+ तीतुस 3:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 2 किसी के बारे में भी बदनाम करनेवाली बातें न कहें, झगड़ालू न हों, लिहाज़ करनेवाले हों+ और सब लोगों के साथ पूरी कोमलता से पेश आएँ।+
11 मगर हे परमेश्वर के सेवक, तू इन बातों से दूर भाग। इसके बजाय नेकी, परमेश्वर की भक्ति, विश्वास, प्यार, धीरज और कोमलता का गुण पैदा करने में लगा रह।+
2 किसी के बारे में भी बदनाम करनेवाली बातें न कहें, झगड़ालू न हों, लिहाज़ करनेवाले हों+ और सब लोगों के साथ पूरी कोमलता से पेश आएँ।+