21 यीशु ने उससे कहा, “अगर तू चाहता है कि तुझमें कोई कमी न हो, तो जा और अपना सबकुछ बेचकर कंगालों को दे दे, क्योंकि तुझे स्वर्ग में खज़ाना मिलेगा+ और आकर मेरा चेला बन जा।”+
33 इसलिए अपनी चीज़ें बेचकर गरीबों को दान कर दो।+ अपने लिए पैसे की ऐसी थैलियाँ बनाओ जो कभी पुरानी नहीं होतीं, यानी स्वर्ग में ऐसा खज़ाना जमा करो जो कभी खत्म नहीं होता,+ जहाँ न कोई चोर पास फटकता है, न कोई कीड़ा उसे खाता है।
29 यहूदा के पास पैसों का बक्सा रहता था,+ इसलिए कुछ चेलों ने सोचा कि यीशु उससे कह रहा है, “त्योहार के लिए हमें जिन चीज़ों की ज़रूरत है वे खरीद ले,” या उसे गरीबों को कुछ देना चाहिए।