-
मरकुस 2:21, 22पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
21 कोई भी पुराने कपड़े के छेद पर नए कपड़े का टुकड़ा नहीं लगाता। अगर वह लगाए तो नया टुकड़ा सिकुड़कर पुराने कपड़े को फाड़ देगा और छेद और भी बड़ा हो जाएगा।+ 22 न ही कोई नयी दाख-मदिरा पुरानी मशकों में भरता है। अगर वह भरे, तो मदिरा मशकों को फाड़ देगी और मदिरा के साथ-साथ मशकें भी नष्ट हो जाएँगी। मगर लोग नयी मदिरा नयी मशकों में भरते हैं।”
-
-
लूका 5:36-39पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
36 इसके बाद यीशु ने उन्हें एक मिसाल भी दी, “कोई भी नए कपड़े का टुकड़ा काटकर पुराने कपड़े के छेद पर नहीं लगाता। अगर वह लगाए तो नए कपड़े का टुकड़ा फट जाएगा और पुराने कपड़े से मेल नहीं खाएगा।+ 37 न ही कोई नयी दाख-मदिरा पुरानी मशकों में भरता है। अगर वह भरे, तो नयी मदिरा मशकों को फाड़ देगी और बह जाएगी और मशकें भी नष्ट हो जाएँगी। 38 नयी दाख-मदिरा नयी मशकों में भरी जानी चाहिए। 39 जिसने पुरानी दाख-मदिरा पी है वह नयी मदिरा नहीं चाहता क्योंकि वह कहता है, ‘पुरानी ही बढ़िया है।’”
-