8 जब यहोयाकीन+ राजा बना तब वह 18 साल का था और उसने यरूशलेम से यहूदा पर तीन महीने राज किया।+ उसकी माँ का नाम नहुश्ता था जो यरूशलेम के रहनेवाले एलनातान की बेटी थी।
15 योशियाह के बेटे ये थे: पहलौठा योहानान, दूसरा यहोयाकीम,+ तीसरा सिदकियाह+ और चौथा शल्लूम। 16 यहोयाकीम का बेटा यकोन्याह+ था और यकोन्याह का बेटा सिदकियाह था।