23 लिआ से याकूब के ये बेटे हुए: पहलौठा रूबेन,+ उसके बाद शिमोन, लेवी, यहूदा, इस्साकार और जबूलून। 24 राहेल से यूसुफ और बिन्यामीन पैदा हुए। 25 राहेल की दासी बिल्हा से दान और नप्ताली 26 और लिआ की दासी जिल्पा से गाद और आशेर पैदा हुए। ये सभी याकूब के बेटे थे जो पद्दन-अराम में पैदा हुए थे।