मरकुस 11:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 24 इसीलिए मैं तुमसे कहता हूँ, जो कुछ तुम प्रार्थना में माँगते हो उसके बारे में विश्वास रखो कि वह तुम्हें ज़रूर मिलेगा और वह तुम्हें मिल जाएगा।+ लूका 11:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 9 इसलिए मैं तुमसे कहता हूँ, माँगते रहो+ तो तुम्हें दिया जाएगा। ढूँढ़ते रहो तो तुम पाओगे। खटखटाते रहो तो तुम्हारे लिए खोला जाएगा।+ यूहन्ना 14:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 13 साथ ही, जो कुछ तुम मेरे नाम से माँगोगे, वह मैं करूँगा ताकि बेटे के ज़रिए पिता महिमा पाए।+ याकूब 1:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 5 इसलिए अगर तुममें से किसी को बुद्धि की कमी हो तो वह परमेश्वर से माँगता रहे+ और वह उसे दी जाएगी,+ क्योंकि परमेश्वर सबको उदारता से और बिना डाँटे-फटकारे* देता है।+ 1 यूहन्ना 3:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 22 और हम उससे चाहे जो भी माँगें वह हमें देता है+ क्योंकि हम उसकी आज्ञाएँ मानते हैं और वही करते हैं जो उसकी नज़र में अच्छा है।
24 इसीलिए मैं तुमसे कहता हूँ, जो कुछ तुम प्रार्थना में माँगते हो उसके बारे में विश्वास रखो कि वह तुम्हें ज़रूर मिलेगा और वह तुम्हें मिल जाएगा।+
9 इसलिए मैं तुमसे कहता हूँ, माँगते रहो+ तो तुम्हें दिया जाएगा। ढूँढ़ते रहो तो तुम पाओगे। खटखटाते रहो तो तुम्हारे लिए खोला जाएगा।+
5 इसलिए अगर तुममें से किसी को बुद्धि की कमी हो तो वह परमेश्वर से माँगता रहे+ और वह उसे दी जाएगी,+ क्योंकि परमेश्वर सबको उदारता से और बिना डाँटे-फटकारे* देता है।+
22 और हम उससे चाहे जो भी माँगें वह हमें देता है+ क्योंकि हम उसकी आज्ञाएँ मानते हैं और वही करते हैं जो उसकी नज़र में अच्छा है।