-
2 इतिहास 24:20-22पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
20 परमेश्वर की पवित्र शक्ति यहोयादा+ याजक के बेटे जकरयाह पर आयी और उसने एक ऊँची जगह पर खड़े होकर लोगों से कहा, “सच्चे परमेश्वर ने कहा है, ‘तुम लोग क्यों यहोवा की आज्ञाएँ तोड़ते हो? तुम कामयाब नहीं होगे! तुम लोगों ने यहोवा को छोड़ दिया है इसलिए वह भी तुम्हें छोड़ देगा।’”+ 21 मगर उन्होंने उसके खिलाफ साज़िश की+ और राजा के हुक्म पर उसे यहोवा के भवन के आँगन में पत्थरों से मार डाला।+ 22 इस तरह राजा यहोआश वह प्यार* भूल गया जो उसके पिता* यहोयादा ने उससे किया था। उसने यहोयादा के बेटे को मार डाला। जकरयाह ने मरते वक्त कहा, “यहोवा यह देखे और तुझसे लेखा ले।”+
-