22 उसने तीसरी बार उनसे कहा, “क्यों, इस आदमी ने ऐसा क्या बुरा किया है? इसने ऐसा कोई काम नहीं किया कि इसे मौत की सज़ा दी जाए।+ इसलिए मैं इसे कोड़े लगवाकर* छोड़ देता हूँ।” 23 मगर वे अपनी बात पर अड़े रहे और ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाकर कहने लगे कि उसे मार डाला जाए।* उनका चिल्लाना बढ़ता ही गया।+
13 अब्राहम, इसहाक, याकूब और हमारे पुरखों के परमेश्वर+ ने अपने सेवक यीशु की महिमा की है,+ जिसे तुमने दुश्मनों के हवाले कर दिया था।+ तुमने पीलातुस के सामने उसे ठुकरा दिया, जबकि पीलातुस ने उसे छोड़ने का फैसला किया था।