-
लूका 3:4-6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
4 ठीक जैसा भविष्यवक्ता यशायाह की किताब में लिखा है, “सुनो! वीराने में कोई पुकार रहा है, ‘यहोवा का रास्ता तैयार करो, उसकी सड़कें सीधी करो।+ 5 हरेक घाटी भर दी जाए और हरेक पहाड़ और पहाड़ी सपाट कर दी जाए और टेढ़े-मेढ़े रास्ते सीधे और ऊबड़-खाबड़ जगह समतल कर दी जाएँ। 6 और सब इंसान देखेंगे कि परमेश्वर कैसे उद्धार करता है।’”*+
-