23 उन दिनों अगर कोई तुमसे कहे, ‘देखो! मसीह यहाँ है,’+ या ‘वहाँ है!’ तो यकीन न करना।+ 24 क्योंकि झूठे मसीह और झूठे भविष्यवक्ता+ उठ खड़े होंगे और बड़े-बड़े चमत्कार और अजूबे दिखाएँगे ताकि हो सके तो चुने हुओं को भी गुमराह कर दें।+ 25 देखो! मैं तुम्हें पहले से खबरदार कर रहा हूँ।