21 वहाँ से आगे बढ़ने पर यीशु ने याकूब और उसके भाई यूहन्ना को देखा। ये दोनों जब्दी के बेटे थे।+ वे अपने पिता के साथ नाव में अपने जाल ठीक कर रहे थे। यीशु ने उन्हें भी बुलाया।+22 वे फौरन नाव को और अपने पिता को छोड़कर उसके पीछे चल दिए।
10 याकूब और यूहन्ना का भी यही हाल था, जो जब्दी के बेटे थे+ और शमौन के साझेदार थे। मगर यीशु ने शमौन से कहा, “मत डर। अब से तू जीते-जागते इंसानों को पकड़ा करेगा।”+