45 जब फिलिप्पुस, नतनएल+ से मिला तो उसने कहा, “हमें वह मिल गया है जिसके बारे में मूसा ने कानून में और भविष्यवक्ताओं ने लिखा था। वह नासरत का रहनेवाला यीशु है, जो यूसुफ का बेटा है।”+ 46 मगर नतनएल ने उससे कहा, “भला नासरत से भी कुछ अच्छा निकल सकता है?” फिलिप्पुस ने कहा, “चलकर देख ले।”