मत्ती 5:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 15 लोग दीपक जलाकर उसे टोकरी से ढककर नहीं रखते, बल्कि दीवट पर रखते हैं। इससे घर के सब लोगों को रौशनी मिलती है।+ मरकुस 4:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 21 फिर यीशु ने उनसे कहा, “क्या कोई दीपक जलाकर उसे टोकरी से ढकता है या पलंग के नीचे रखता है? क्या वह उसे लाकर दीवट पर नहीं रखता?+ लूका 11:33 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 33 एक इंसान दीपक जलाकर उसे आड़ में नहीं रखता, न ही टोकरी से ढककर रखता है, मगर दीवट पर रखता है+ ताकि अंदर आनेवालों को रौशनी मिले। फिलिप्पियों 2:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 15 ताकि तुम निर्दोष और मासूम और परमेश्वर के बच्चे ठहरो+ और एक टेढ़ी और भ्रष्ट पीढ़ी+ के बीच बेदाग बने रहो, जिसके बीच तुम इस दुनिया में रौशनी की तरह चमक रहे हो+
15 लोग दीपक जलाकर उसे टोकरी से ढककर नहीं रखते, बल्कि दीवट पर रखते हैं। इससे घर के सब लोगों को रौशनी मिलती है।+
21 फिर यीशु ने उनसे कहा, “क्या कोई दीपक जलाकर उसे टोकरी से ढकता है या पलंग के नीचे रखता है? क्या वह उसे लाकर दीवट पर नहीं रखता?+
33 एक इंसान दीपक जलाकर उसे आड़ में नहीं रखता, न ही टोकरी से ढककर रखता है, मगर दीवट पर रखता है+ ताकि अंदर आनेवालों को रौशनी मिले।
15 ताकि तुम निर्दोष और मासूम और परमेश्वर के बच्चे ठहरो+ और एक टेढ़ी और भ्रष्ट पीढ़ी+ के बीच बेदाग बने रहो, जिसके बीच तुम इस दुनिया में रौशनी की तरह चमक रहे हो+