-
मरकुस 6:14-16पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
14 यह बात राजा हेरोदेस+ के कानों में पड़ी क्योंकि यीशु का नाम मशहूर हो गया था। लोग कहते थे, “यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाला, जो मर गया था, ज़िंदा कर दिया गया है और इसीलिए वह ऐसे शक्तिशाली काम* कर रहा है!”+ 15 मगर दूसरे कहते थे, “यह एलियाह है।” कुछ और लोग कहते थे, “यह तो पुराने ज़माने के भविष्यवक्ताओं जैसा कोई भविष्यवक्ता है।”+ 16 मगर जब हेरोदेस ने यह बात सुनी, तो उसने कहा, “जिस यूहन्ना का सिर मैंने कटवाया था, वह फिर से ज़िंदा हो गया है।”
-