-
निर्गमन 16:8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
8 मूसा ने यह भी कहा, “आज शाम यहोवा तुम्हें खाने को गोश्त देगा और कल सुबह रोटी देगा ताकि तुम जी-भरकर खा सको। तब तुम जान लोगे कि तुमने यहोवा के खिलाफ कुड़कुड़ाते हुए जो भी कहा वह उसने सुना है। मगर हम कौन हैं जो तुम हमारे खिलाफ कुड़कुड़ाते हो? तुम असल में हमारे खिलाफ नहीं, यहोवा के खिलाफ कुड़कुड़ा रहे हो।”+
-
-
यूहन्ना 12:48पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
48 जो कोई मुझे ठुकरा देता है और मेरे वचन स्वीकार नहीं करता, उसे दोषी ठहरानेवाला कोई और है। जो वचन मैंने कहा है वही उसे आखिरी दिन में दोषी ठहराएगा।
-