-
भजन 49:16-19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
16 किसी आदमी को मालामाल होते देख डरना मत,
उसके घर का वैभव बढ़ता देख घबराना मत,
17 क्योंकि मरने के बाद वह अपने साथ कुछ नहीं ले जा सकता,+
उसका ठाट-बाट उसके साथ नहीं जाएगा।+
18 सारी ज़िंदगी वह खुद पर गुमान करता है।+
(जब तेरे पास दौलत होती है, तो लोग तेरी वाह-वाही करते हैं।)+
19 मगर आखिर में वह अपने पुरखों की तरह मर जाता है।
वे फिर कभी उजाला नहीं देखेंगे।
-