2 राजा 17:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 24 फिर अश्शूर का राजा बैबिलोन, कूता, अव्वा, हमात और सपरवैम+ शहर से लोगों को ले आया और उसने उन सबको सामरिया के शहरों में बसा दिया जहाँ इसराएली रहते थे। उन लोगों ने सामरिया को अपने अधिकार में कर लिया और वे उसके शहरों में बस गए। यूहन्ना 4:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 9 उस सामरी औरत ने उससे कहा, “तू एक यहूदी होकर मुझसे पानी कैसे माँग रहा है, मैं तो एक सामरी औरत हूँ?” (क्योंकि यहूदी, सामरियों से कोई नाता नहीं रखते।)+
24 फिर अश्शूर का राजा बैबिलोन, कूता, अव्वा, हमात और सपरवैम+ शहर से लोगों को ले आया और उसने उन सबको सामरिया के शहरों में बसा दिया जहाँ इसराएली रहते थे। उन लोगों ने सामरिया को अपने अधिकार में कर लिया और वे उसके शहरों में बस गए।
9 उस सामरी औरत ने उससे कहा, “तू एक यहूदी होकर मुझसे पानी कैसे माँग रहा है, मैं तो एक सामरी औरत हूँ?” (क्योंकि यहूदी, सामरियों से कोई नाता नहीं रखते।)+