-
रोमियों 9:31-33पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
31 लेकिन इसराएल ने कानून पर चलकर नेक ठहरने की कोशिश की, फिर भी वे कानून के मुताबिक पूरी तरह चल नहीं सके। 32 वजह क्या थी? उन्होंने विश्वास से नहीं बल्कि अपने कामों से नेक ठहरने की कोशिश की। उन्होंने “ठोकर खिलानेवाले पत्थर” से ठोकर खायी+ 33 जैसा लिखा भी है, “देख! मैं सिय्योन में ठोकर खिलानेवाला पत्थर+ और ठेस पहुँचानेवाली चट्टान रखता हूँ, मगर जो उस पर विश्वास करता है वह निराश नहीं होगा।”+
-