-
इब्रानियों 12:28पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
28 तो यह जानते हुए कि हमें ऐसा राज मिलनेवाला है जिसे हिलाया नहीं जा सकता, आओ हम परमेश्वर की महा-कृपा पाते रहें, जिसके ज़रिए हम परमेश्वर का डर मानते हुए और उसके लिए श्रद्धा रखते हुए उसकी पवित्र सेवा करते रहें जो उसे स्वीकार हो।
-
-
प्रकाशितवाक्य 5:9, 10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
9 और वे एक नया गीत गाते हुए कहते हैं,+ “तू ही इस खर्रे को लेने और इसकी मुहरें खोलने के योग्य है, क्योंकि तुझे बलि किया गया और तूने अपने खून से हर गोत्र, भाषा* और जाति और राष्ट्र से+ परमेश्वर के लिए लोगों को खरीद लिया+ 10 और तूने उन्हें हमारे परमेश्वर के लिए राजा और याजक बनाया+ और वे राजाओं की हैसियत से धरती पर राज करेंगे।”+
-