-
यूहन्ना 21:15-17पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
15 जब वे नाश्ता कर चुके तो यीशु ने शमौन पतरस से कहा, “शमौन, यूहन्ना के बेटे, क्या तू इनसे ज़्यादा मुझसे प्यार करता है?” पतरस ने उससे कहा, “हाँ प्रभु, तू जानता है कि मुझे तुझसे कितना प्यार है।” यीशु ने उससे कहा, “मेरे मेम्नों को खिला।”+ 16 यीशु ने दूसरी बार उससे कहा, “शमौन, यूहन्ना के बेटे, क्या तू मुझसे प्यार करता है?” पतरस ने कहा, “हाँ प्रभु, तू जानता है कि मुझे तुझसे कितना प्यार है।” उसने पतरस से कहा, “चरवाहे की तरह मेरी छोटी भेड़ों की देखभाल कर।”+ 17 यीशु ने तीसरी बार उससे कहा, “शमौन, यूहन्ना के बेटे, क्या तू मुझसे प्यार करता है?” यह सुनकर पतरस दुखी हुआ कि उसने तीसरी बार उससे पूछा कि ‘क्या तू मुझसे प्यार करता है?’ इसलिए पतरस ने उससे कहा, “प्रभु, तू सबकुछ जानता है। तू यह भी जानता है कि मैं तुझसे कितना प्यार करता हूँ।” यीशु ने कहा, “मेरी छोटी भेड़ों को खिला।+
-