31 तब यीशु उन यहूदियों से जिन्होंने उस पर यकीन किया था, कहने लगा, “अगर तुम हमेशा मेरी शिक्षाओं को मानोगे, तो तुम सचमुच मेरे चेले ठहरोगे। 32 तुम सच्चाई को जानोगे+ और सच्चाई तुम्हें आज़ाद करेगी।”+
37 पीलातुस ने उससे कहा, “तो क्या तू एक राजा है?” यीशु ने जवाब दिया, “तू खुद कह रहा है कि मैं एक राजा हूँ।+ मैं इसीलिए पैदा हुआ हूँ और इस दुनिया में आया हूँ कि सच्चाई की गवाही दूँ।+ हर कोई जो सच्चाई के पक्ष में है वह मेरी आवाज़ सुनता है।”