3 यहोवा का डर मानने में उसे खुशी मिलेगी,+
वह मुँह देखा न्याय नहीं करेगा
और न सुनी-सुनायी बातों के आधार पर डाँट लगाएगा।+
4 वह सच्चाई से गरीबों का न्याय करेगा,
सीधाई से डाँट लगाएगा कि पृथ्वी के दीन लोगों का भला हो।
अपने मुँह की छड़ी से वह धरती को मारेगा,+
अपनी फूँक से दुष्टों को खत्म कर देगा।+