-
यूहन्ना 8:54, 55पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
54 यीशु ने जवाब दिया, “अगर मैं अपनी महिमा करूँ, तो मेरी महिमा कुछ भी नहीं। मगर मेरा पिता है जो मेरी महिमा करता है,+ वही जिसे तुम अपना परमेश्वर कहते हो। 55 फिर भी तुमने उसे नहीं जाना+ मगर मैं उसे जानता हूँ।+ अगर मैं कहूँ कि मैं उसे नहीं जानता, तो मैं तुम्हारे जैसा ठहरूँगा, एक झूठा। मगर मैं उसे जानता हूँ और उसके वचन पर चलता हूँ।
-