21 यीशु ने एक बार फिर उनसे कहा, “मैं जा रहा हूँ और तुम मुझे ढूँढ़ोगे। मगर तुम अपनी पापी हालत में मरोगे।+ जहाँ मैं जा रहा हूँ वहाँ तुम नहीं आ सकते।”+ 22 इसलिए यहूदी कहने लगे, “क्या यह अपनी जान लेनेवाला है? क्योंकि यह कह रहा है, ‘जहाँ मैं जा रहा हूँ वहाँ तुम नहीं आ सकते।’”