6 और होरेब जा। देख! मैं वहाँ होरेब में चट्टान के पास तेरे सामने खड़ा रहूँगा। तुझे उस चट्टान पर छड़ी मारनी होगी, तब उसमें से पानी निकलेगा और लोग पीएँगे।”+ मूसा ने इसराएल के मुखियाओं के देखते ऐसा ही किया।
8 “अपनी छड़ी हाथ में ले और अपने भाई हारून को साथ लेकर पूरी मंडली को उस चट्टान के सामने इकट्ठा कर। उनकी आँखों के सामने चट्टान से बोल कि वह पानी दे। इस तरह तू उस चट्टान से पानी निकालेगा और लोगों की मंडली और उनके जानवर उसमें से पीएँगे।”+
14 मगर जो कोई वह पानी पीएगा, जो मैं उसे दूँगा वह फिर कभी प्यासा नहीं होगा।+ जो पानी मैं उसे दूँगा वह उसके अंदर पानी का एक सोता बन जाएगा और हमेशा की ज़िंदगी देने के लिए उमड़ता रहेगा।”+