14 जब लोगों ने उसका चमत्कार देखा तो वे कहने लगे, “यह ज़रूर वही भविष्यवक्ता है जिसे दुनिया में आना था।”+15 फिर यीशु जान गया कि वे उसे पकड़कर राजा बनाने आ रहे हैं,+ इसलिए वह अकेले पहाड़ पर चला गया।+
22 दरअसल मूसा ने तो कहा था, ‘तुम्हारा परमेश्वर यहोवा* तुम्हारे भाइयों के बीच में से तुम्हारे लिए मेरे जैसा एक भविष्यवक्ता खड़ा करेगा।+ जो कुछ वह तुमसे कहे, वह सब तुम सुनना।+