भजन 89:35, 36 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 35 अपनी पवित्रता की शपथ खाकर जब मैंने दाविद से एक बार कह दिया,तो मैं उससे कभी झूठ नहीं बोलूँगा।+ 36 उसका वंश* सदा बना रहेगा,+उसकी राजगद्दी मेरे सामने सूरज की तरह सदा कायम रहेगी।+ भजन 110:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 4 यहोवा ने शपथ खाकर यह वादा किया है और जो उसने सोचा है उसे नहीं बदलेगा,* “तू मेल्कीसेदेक जैसा याजक हैऔर तू हमेशा-हमेशा के लिए याजक रहेगा!”+ यशायाह 9:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 7 उसकी हुकूमत* बढ़ती जाएगीऔर शांति का अंत नहीं होगा।+ वह अपने राज में दाविद की राजगद्दी पर बैठेगा,+वह अपना राज मज़बूती से कायम करेगा,+वह अब से हमेशा तकन्याय और नेकी से उसे सँभाले रहेगा।+ सेनाओं का परमेश्वर यहोवा अपने जोश के कारण ऐसा ज़रूर करेगा।
35 अपनी पवित्रता की शपथ खाकर जब मैंने दाविद से एक बार कह दिया,तो मैं उससे कभी झूठ नहीं बोलूँगा।+ 36 उसका वंश* सदा बना रहेगा,+उसकी राजगद्दी मेरे सामने सूरज की तरह सदा कायम रहेगी।+
4 यहोवा ने शपथ खाकर यह वादा किया है और जो उसने सोचा है उसे नहीं बदलेगा,* “तू मेल्कीसेदेक जैसा याजक हैऔर तू हमेशा-हमेशा के लिए याजक रहेगा!”+
7 उसकी हुकूमत* बढ़ती जाएगीऔर शांति का अंत नहीं होगा।+ वह अपने राज में दाविद की राजगद्दी पर बैठेगा,+वह अपना राज मज़बूती से कायम करेगा,+वह अब से हमेशा तकन्याय और नेकी से उसे सँभाले रहेगा।+ सेनाओं का परमेश्वर यहोवा अपने जोश के कारण ऐसा ज़रूर करेगा।