19 तब उन्होंने कहा, “कहाँ है तेरा पिता?” यीशु ने जवाब दिया, “तुम न तो मुझे जानते हो, न ही मेरे पिता को।+ अगर तुम मुझे जानते, तो मेरे पिता को भी जानते।”+
20 मैंने जो बात तुमसे कही थी, उसे याद रखो। एक दास अपने मालिक से बड़ा नहीं होता। अगर उन्होंने मुझे सताया है तो तुम्हें भी सताएँगे।+ अगर उन्होंने मेरी बात मानी है तो तुम्हारी भी मानेंगे। 21 मगर वे मेरे नाम की वजह से तुम्हारे खिलाफ यह सब करेंगे क्योंकि वे मेरे भेजनेवाले को नहीं जानते।+