भजन 34:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 7 यहोवा का स्वर्गदूत उसका* डर माननेवालों की हिफाज़त करता है*+और उन्हें छुड़ाता है।+ प्रेषितों 12:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 7 तभी अचानक यहोवा* का स्वर्गदूत वहाँ आ खड़ा हुआ+ और जेल की वह कोठरी रौशनी से जगमगा उठी। स्वर्गदूत ने पतरस का कंधा थपथपाकर उसे जगाया और कहा, “उठ, जल्दी कर!” तब उसके हाथों की ज़ंजीरें खुलकर गिर पड़ीं।+ प्रेषितों 16:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 26 तभी अचानक एक बड़ा भूकंप हुआ जिससे जेल की नींव तक हिल गयी। उसी घड़ी जेल के सारे दरवाज़े खुल गए और सबकी ज़ंजीरें खुलकर गिर पड़ीं।+ इब्रानियों 1:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 7 साथ ही, वह स्वर्गदूतों के बारे में कहता है, “वह अपने स्वर्गदूतों को ताकतवर बनाता है और अपने सेवकों*+ को आग की ज्वाला।”+ इब्रानियों 1:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 14 क्या ये सब पवित्र सेवा* करनेवाले स्वर्गदूत नहीं,+ जिन्हें उन लोगों की सेवा के लिए भेजा जाता है जो उद्धार पाएँगे?
7 तभी अचानक यहोवा* का स्वर्गदूत वहाँ आ खड़ा हुआ+ और जेल की वह कोठरी रौशनी से जगमगा उठी। स्वर्गदूत ने पतरस का कंधा थपथपाकर उसे जगाया और कहा, “उठ, जल्दी कर!” तब उसके हाथों की ज़ंजीरें खुलकर गिर पड़ीं।+
26 तभी अचानक एक बड़ा भूकंप हुआ जिससे जेल की नींव तक हिल गयी। उसी घड़ी जेल के सारे दरवाज़े खुल गए और सबकी ज़ंजीरें खुलकर गिर पड़ीं।+
7 साथ ही, वह स्वर्गदूतों के बारे में कहता है, “वह अपने स्वर्गदूतों को ताकतवर बनाता है और अपने सेवकों*+ को आग की ज्वाला।”+
14 क्या ये सब पवित्र सेवा* करनेवाले स्वर्गदूत नहीं,+ जिन्हें उन लोगों की सेवा के लिए भेजा जाता है जो उद्धार पाएँगे?