-
प्रेषितों 14:12-15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
12 वे बरनबास को ज़्यूस देवता मगर पौलुस को हिरमेस देवता कहने लगे क्योंकि बात करने में पौलुस ही आगे था। 13 और शहर के सामने जो ज़्यूस का मंदिर था, वहाँ का पुजारी बैल और फूलों के हार* लेकर फाटक के पास आया। वह लोगों के साथ मिलकर पौलुस और बरनबास के आगे बलि चढ़ाना चाहता था।
14 मगर जब प्रेषित बरनबास और प्रेषित पौलुस ने इस बारे में सुना, तो उन्होंने अपने कपड़े फाड़े और भीड़ में कूद पड़े और चिल्लाकर कहने लगे, 15 “हे लोगो, तुम यह सब क्यों कर रहे हो? हम भी तुम्हारी तरह मामूली इंसान हैं+ और तुम्हें एक खुशखबरी सुना रहे हैं ताकि तुम इन बेकार की चीज़ों को छोड़कर जीवित परमेश्वर के पास आओ, जिसने आकाश, पृथ्वी और समुंदर को और जो कुछ उनमें है सब बनाया है।+
-
-
प्रकाशितवाक्य 22:8, 9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
8 मैं यूहन्ना, ये बातें देख और सुन रहा था। और जब मैं देख और सुन चुका, तो जो स्वर्गदूत मुझे ये सारी बातें दिखा रहा था, मैं उसकी उपासना करने के लिए उसके पैरों पर गिर पड़ा। 9 मगर उसने मुझसे कहा, “नहीं, नहीं, ऐसा मत कर! मैं तो सिर्फ तेरे और तेरे भाइयों यानी भविष्यवक्ताओं की तरह एक दास हूँ, जो इस खर्रे में लिखे वचनों पर चलते हैं। परमेश्वर की उपासना कर।”+
-