यूहन्ना 16:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 13 लेकिन जब वह* आएगा यानी सच्चाई की पवित्र शक्ति,+ तो वह सच्चाई की पूरी समझ पाने में तुम्हारी मदद करेगा। इसलिए कि वह अपनी तरफ से नहीं बोलेगा बल्कि जो बातें वह सुनता है वही बोलेगा और आनेवाली बातों के बारे में तुम्हें बताएगा।+ प्रेषितों 5:32 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 32 हम इन सब बातों के गवाह हैं+ और पवित्र शक्ति भी गवाह है+ जो परमेश्वर ने उन लोगों को दी है, जो उसे राजा जानकर उसकी आज्ञा मानते हैं।”
13 लेकिन जब वह* आएगा यानी सच्चाई की पवित्र शक्ति,+ तो वह सच्चाई की पूरी समझ पाने में तुम्हारी मदद करेगा। इसलिए कि वह अपनी तरफ से नहीं बोलेगा बल्कि जो बातें वह सुनता है वही बोलेगा और आनेवाली बातों के बारे में तुम्हें बताएगा।+
32 हम इन सब बातों के गवाह हैं+ और पवित्र शक्ति भी गवाह है+ जो परमेश्वर ने उन लोगों को दी है, जो उसे राजा जानकर उसकी आज्ञा मानते हैं।”