भजन 62:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 12 हे यहोवा, अटल प्यार भी तेरा है,+क्योंकि तू हरेक को उसके कामों के मुताबिक फल देता है।+ नीतिवचन 24:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 12 अगर तू कहे, “मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता,” तो क्या दिलों* का जाँचनेवाला यह भाँप न लेगा?+ तुझ पर नज़र रखनेवाला सब जानता है,वह हरेक को उसके कामों का फल देगा।+ मत्ती 16:27 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 27 क्योंकि यह तय है कि इंसान का बेटा अपने पिता से महिमा पाकर अपने स्वर्गदूतों के साथ आएगा।+ तब वह हरेक को उसके चालचलन के मुताबिक बदला* देगा।+
12 अगर तू कहे, “मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता,” तो क्या दिलों* का जाँचनेवाला यह भाँप न लेगा?+ तुझ पर नज़र रखनेवाला सब जानता है,वह हरेक को उसके कामों का फल देगा।+
27 क्योंकि यह तय है कि इंसान का बेटा अपने पिता से महिमा पाकर अपने स्वर्गदूतों के साथ आएगा।+ तब वह हरेक को उसके चालचलन के मुताबिक बदला* देगा।+