-
मरकुस 12:43, 44पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
43 तब यीशु ने अपने चेलों को पास बुलाया और कहा, “मैं तुमसे सच कहता हूँ, यहाँ जितने लोग दान-पात्रों में पैसे डाल रहे हैं, उनमें से इस गरीब विधवा ने सबसे ज़्यादा डाला है,+ 44 क्योंकि वे सब अपनी बहुतायत में से डाल रहे हैं, मगर इसने अपनी तंगी में से* डाला है, अपने गुज़ारे के लिए जो कुछ उसके पास था उसने सब दे दिया।”+
-