39 और जिन बातों में मूसा का कानून तुम्हें निर्दोष नहीं ठहरा सका,+ उन्हीं बातों में एक इंसान यीशु के ज़रिए निर्दोष ठहर सकता है, बशर्ते वह विश्वास करे।+
17 क्योंकि विश्वास करनेवालों पर इस खुशखबरी के ज़रिए परमेश्वर की नेकी ज़ाहिर होती है और इससे उनका विश्वास मज़बूत होता है,+ ठीक जैसा लिखा है, “लेकिन जो नेक है, वह अपने विश्वास से ज़िंदा रहेगा।”+
17 जब एक आदमी के गुनाह की वजह से मौत ने राजा बनकर राज किया है,+ तो जो लोग महा-कृपा और नेक ठहरने का मुफ्त वरदान बहुतायत में पाते हैं,+ वे एक व्यक्ति यानी यीशु मसीह के ज़रिए ज़रूर जीवन पाएँगे+ और राजा बनकर राज करेंगे।+
11 तुममें से कुछ लोग पहले ऐसे ही काम करते थे। मगर तुम्हें धोकर शुद्ध किया गया,+ पवित्र ठहराया गया+ और हमारे प्रभु यीशु मसीह के नाम से और हमारे परमेश्वर की पवित्र शक्ति से नेक ठहराया गया है।+