-
कुलुस्सियों 4:12, 13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
12 मसीह यीशु का दास, इपफ्रास+ जो तुम्हारे यहाँ का है, तुम्हें नमस्कार कहता है। वह हमेशा तुम्हारी खातिर जी-जान से प्रार्थना करता है ताकि तुम आखिर में प्रौढ़* लोगों के नाते मज़बूत खड़े रहो और परमेश्वर की सारी मरज़ी के बारे में तुम्हें पक्का यकीन हो। 13 हाँ, मैं उसका गवाह हूँ कि वह तुम्हारी खातिर और जो लौदीकिया और हीरापुलिस में हैं, उनकी खातिर बड़ा जतन करता है।
-