-
रोमियों 16:25, 26पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
25 मैं जो खुशखबरी सुनाता हूँ और यीशु मसीह के बारे में प्रचार करता हूँ उसके ज़रिए परमेश्वर तुम्हें मज़बूत कर सकता है। यह खुशखबरी उस पवित्र रहस्य+ के मुताबिक है जिसका खुलासा किया गया है। इस पवित्र रहस्य को पुराने ज़माने से राज़ रखा गया था, 26 मगर अब इसे ज़ाहिर किया जा रहा है। सदा कायम रहनेवाले परमेश्वर के आदेश के मुताबिक यह रहस्य, शास्त्र में लिखी भविष्यवाणियों के ज़रिए सब राष्ट्रों को बताया जा रहा है ताकि वे भी विश्वास करें और आज्ञा मानें।
-