निर्गमन 32:32 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 32 फिर भी हो सके तो उनका पाप माफ कर दे।+ अगर नहीं, तो मेरी बिनती है कि तू अपनी किताब से मेरा नाम मिटा दे।”+ भजन 69:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 28 जीवन की किताब से उनका नाम मिटा दिया जाए,+उनका नाम नेक लोगों के साथ न लिखा जाए।+ फिलिप्पियों 4:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 3 हाँ, मेरे सच्चे सहकर्मी, मैं तुझसे भी गुज़ारिश करता हूँ कि इन दोनों की मदद करता रह क्योंकि इन्होंने खुशखबरी सुनाने में मेरे साथ और क्लेमेंस और मेरे बाकी सहकर्मियों के साथ जिनके नाम जीवन की किताब में हैं,+ कंधे-से-कंधा मिलाकर कड़ी मेहनत की है।*
32 फिर भी हो सके तो उनका पाप माफ कर दे।+ अगर नहीं, तो मेरी बिनती है कि तू अपनी किताब से मेरा नाम मिटा दे।”+
3 हाँ, मेरे सच्चे सहकर्मी, मैं तुझसे भी गुज़ारिश करता हूँ कि इन दोनों की मदद करता रह क्योंकि इन्होंने खुशखबरी सुनाने में मेरे साथ और क्लेमेंस और मेरे बाकी सहकर्मियों के साथ जिनके नाम जीवन की किताब में हैं,+ कंधे-से-कंधा मिलाकर कड़ी मेहनत की है।*