कफरनहूम के पास गलील झील
यीशु के दिनों से अब तक गलील झील के पानी और उसके आस-पास के इलाके में काफी बदलाव आया है। लेकिन शायद इसी जगह पर यीशु ने नाव पर से एक भीड़ को सिखाया था। उसकी आवाज़ पानी की सतह के ऊपर से दूर-दूर तक साफ सुनायी दी होगी।
चित्र का श्रेय:
Todd Bolen/BiblePlaces.com
आयतें: