ओढ़ना या चोगा
यूनानी शब्द ईमाटियोन का अनुवाद “ओढ़ना” या “चोगा” किया गया है। मुमकिन है कि इसका इब्रानी शब्द सिमलाह है। कुछ आयतों में इसका मतलब एक ढीला-ढाला चोगा रहा होगा, लेकिन अकसर इसका मतलब होता है, एक आयताकार कपड़ा। यह आसानी से पहना और उतारा जा सकता था।
आयतें: